scriptअफीम बेचता था CBI अफसरों को ‘लपेटे’ में लेने वाला मोइन का पिता, बनवाई थी शानदार कोठी | moin akhtar qureshi father was Opium smuggler | Patrika News

अफीम बेचता था CBI अफसरों को ‘लपेटे’ में लेने वाला मोइन का पिता, बनवाई थी शानदार कोठी

locationऔरैयाPublished: Oct 27, 2018 05:27:56 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

सीबीआई के अफसरों की खींचतान में कानपुर के मोइन अख्तर कुरैशी का नाम प्रमुखता से सामने आया है…

moin akhtar qureshi

अफीम बेचता था CBI अफसरों को ‘लपेटे’ में लेने वाला मोइन का पिता, बनवाई थी शानदार कोठी

कानपुर. सीबीआई के अफसरों की खींचतान में कानपुर के मोइन अख्तर कुरैशी का नाम प्रमुखता से सामने आया है। सामान्य कारोबारी से अरबपति बने कुरैशी का पिता बड़े पैमाने पर अफीम का कारोबार करता था। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले मोइन अख्तर कुरैशी का पिता एक बड़ा अफीम कारोबारी था। रामपुर में अफीम बेचकर उसने बेशुमार धन कराया और अपनी बड़ी सी कोठी खड़ी कर ली थी। इसके बाद वह कानपुर के बेकनगंज में परिवार संग बस गया। फिलहाल, लंबे समय पहले ही उसने कानपुर की अपनी कोठी बेच दी थी।
यह भी पढ़ें

कानपुर के कुरैशी की वजह से ‘लपेटे’ में तीन

CBI डायरेक्टर्स, देखते ही देखते बन गया अरबपति

अफीम के बिजनेस से पिता के कमाये पैसों से ही मोइन ने 1993 में रामपुर में अपना कसाईखाना खोला। देखते ही देखते यह धंधा चल निकला। यहीं से मोइन ने अपना मीट का कारोबार आगे बढ़ाया और दो दर्जन से अधिक अपनी कंपनियां खोलीं। इनके जरिये ही मोइन विदेशों में मीट सप्लाई करता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो