UP Nikay Chunav Result: डिंपल यादव और उनकी बेटी पर अभद्र कमेंट करने वाली BJP नेता की हार हुई या जीत, जानिए रिजल्ट
औरैयाPublished: May 14, 2023 10:46:10 am
UP Nikay Chunav Result: ऋचा राजपूत को औरैया की अटसु नगर पंचायत सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था। यह वही ऋचा राजपूत हैं, जिसने डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं।


ऋचा राजपूत और डिंपल यादव
UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट जारी हो चुका है। सभी प्रत्यासी अपनी जीत का प्रमाण पत्र भी ले चुके हैं। निकाय चुनाव में बीजेपी ने ऋचा राजपूत को औरैया की अटसु नगर पंचायत सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया था। यह वही ऋचा राजपूत हैं, जिसने डिंपल यादव पर अभद्र ट्वीट को लेकर चर्चा में आई थीं।