scriptShameful incident in Auraiya, rape with minor | औरैया में शर्मनाक घटना,जीजा ने नाबालिग साली के साथ किया दुष्‍कर्म,फ‍िर मन नहीं भरा तो दी मौत | Patrika News

औरैया में शर्मनाक घटना,जीजा ने नाबालिग साली के साथ किया दुष्‍कर्म,फ‍िर मन नहीं भरा तो दी मौत

locationऔरैयाPublished: May 31, 2023 03:50:50 pm

Submitted by:

Avanish Kumar

Auraiya News:जीजा ने पहले साली के साथ दुष्‍कर्म क‍िया इसके बाद उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार द‍िया। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा है।

औरैया में शर्मनाक घटना,जीजा ने नाबालिग साली का किया दुष्‍कर्म,फ‍िर मन नहीं भरा तो दी मौत

Auraiya News: औरैया के द‍िब‍ियापुर एक जीजा ने अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्‍कर्म किया और इससे भी मन नहीं भरा तो साली मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब नाबालिक का शव कमरे में मिला तो हड़कंप मच गया। वही घर के अंदर नाबालिक केशव होने की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। क्षेत्रवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने आरोप‍ित जीजा को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.