बहन की लाश को दुपट्टे से पीठ पर बांधकर ले गया युवक, औरैया में स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाजा
औरैयाPublished: Nov 08, 2023 09:23:04 am
औरैया में पानी गर्म करने वाली रॉड छूने से युवती बेहोस होकर गिर गई। घर वाले सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जो तस्वीर सामने आई वह दिल दहलाने वाली थी।


औरैया में सीएचसी में युवक अपनी बहन की लाश को पीठ पर बांधकर ले गया।
बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय के पास नवीन बस्ती पश्चिम में प्रबल प्रताप सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 20 साल की बेटी अंजलि नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए कमरे में गई। बॉल्टी में पानी गर्म करने के लिए रॉड डाल रखी थी। इसी दौरान अंजलि करंट की चपेट में आ गई। घर वालों ने जब बॉल्टी के पास अंजलि को पड़ा देखा तो उसे लेकर बिधनू में सीएचसी सीएचसी पहुंचे।