scriptराष्ट्रीय अविष्कार लैब की वैज्ञानिक प्रयोगशाला में छात्रों का हुआ प्रशिक्षण | Students training in scientific laboratories of National invention lab | Patrika News

राष्ट्रीय अविष्कार लैब की वैज्ञानिक प्रयोगशाला में छात्रों का हुआ प्रशिक्षण

locationऔरैयाPublished: Feb 14, 2018 10:22:17 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

कार्यक्रम में डीआईओएस भी मौजूद रहे और उन्होंने होशियार बच्चों को पुरस्कार वितरण किया।

Auraiya

Auraiya

औरैया. जनपद के दिबियापुर के जीजीआईसी में राष्ट्रीय अविष्कार लैब में जनपद के कई स्कूलों के छात्रों का वैज्ञानिक प्रयोगशाला में भ्रमण व अध्यन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद के तमाम ब्लाकों के छात्र व छात्राओं को बुलाया गया और क्विज प्रश्नोत्तरी के बाद उनको विज्ञान प्रयोगशाला में भ्रमण कराकर विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को प्रयोग द्वारा दिखाया गया।
कार्यक्रम में डीआईओएस भी मौजूद रहे और उन्होंने होशियार बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। राजकीय कन्या इंटर कालेज में हुए जिला विज्ञान क्लब के कार्यक्रम में एरवाकटरा, सहार वा बिधूना ब्लाक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 58 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में बच्चों की दक्षता जानने के लिए विज्ञान से सबंधित प्रश्नों की परीक्षा करायी गयी।उसके बाद उन्हें लैब में मौजूद तमाम उपकरणों ,वेबमोशन, फ्राडे लॉ, मॉस्किटो लाइफ सर्कल, ब्रेन और हार्ट मॉडल ,कंकाल तंत्र व विद्युत घंटी आदि के प्रयोगों द्वारा विज्ञान की वास्तविकता और नियमों से परिचित कराया गया।जिला समन्वयक मनीष कुमार ने माइक्रोस्कोप द्वारा पानी की बूंद में मौजूद अमीबा ,पेरामिशियम व वैक्टेरिया सहित उन सूक्ष्तम जीवों को दिखाया जिसके बारे में केवल बच्चों ने पढ़ा ही था।वास्तविक जीवाणुओं को देखकर बच्चे दंग रह गए।विज्ञान प्रश्नोत्तरी में पांच बच्चों को चुना गया।जिसमें प्रथम स्थान डा बीआर अम्बेडकर शिक्षण संस्थान सहार के नौंवी के छात्र ऋषि कुमार व द्वितीय स्थान स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज के छात्र धीरेंद्र कोऔर तृतीय स्थान डा लोहिया इंटर कालेज एरवाकटरा के ग्यारहवीं के छात्र महर्षि ने प्राप्त किया।छात्रों को डीआईओएस चंद्र प्रताप सिंह ने प्रशस्ति पत्र व पुरष्कार देकर सम्मानित किया।इसके अलावा सनी कुमार और प्रांशु को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में पहुँचे डीआईओएस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक रंग में दुनिया अच्छी नहीं लगती बल्कि तमाम रंगों में अच्छी लगती है।सीखना भी मस्तिष्क में नए रंग भरना है।उन्होंने बच्चों को नित्य नया सीखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जैसे जैसे हम सीखते जाएंगे वैसे वैसे हम श्रेष्ठ भारतीय बनते जाएंगे।कार्यक्रम में विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक मनीष कुमार,लैब इंचार्ज नरेश चंद्र दुबे, रामेन्द्र कुशवाहा,गौरव यादव, विकास सक्सेना, प्रीति त्रिपाठी, मुकुल यादव, मोहित सिंह, सुमित नारायण,कमलकांत, मुहीत सिद्दीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो