पिता की मौत के बाद घर चलाने की थी जिम्मेदारी औरैया पुलिस के अनुसार कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास ग्राम पंचायत ढीकियापुर के जोगी डेरा निवासी अशोक नाथ की बीमारी से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद घर चलाने की जिम्मेदारी बड़ी बेटी सपना (17) और पूनम (16) के कंधों पर आ गई।
कर्ज से भी थी परेशान इस दौरान मां नीलम देवी भी बीमार रहने लगी। दोनों बहनें किसी तरह गुजर बसर कर मां का इलाज और अपने भाई बहनों का पेट भर रही थी। बताया जाता है कि दोनों बहनों ने कर्ज लेकर एक बीघा जमीन में गेहूं की फसल बोई थी। लेकिन फसल भी ठीक से नहीं हुई थी।
कंचौसी रेलवे स्टेशन के पास हुई घटना कंचौसी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन समीप ट्रैक पर दोनों बहनों के शव पड़े मिले। दोनों ने इटावा से कानपुर आ रही मालगाड़ी के सामने आकर जान दे दी थी।
आधा घंटे तक ट्रैक रहा बाधित शरीर का आधा हिस्सा इंजन में फंसने से करीब आधा घंटे तक मालगाड़ी को रोका गया। शरीर का हिस्सा निकालने के बाद मालगाड़ी रवाना की गई और ट्रैक पर रेल यातायात सामान्य हो सका। बताया जाता है कि दोनों बहनें सुबह खेती करती थी और लोगों के घर-घर जाकर काम भी करती थी।