इंटर पास होते ही UP की 3 लड़कियां बनीं IAS, औरैया जिलाधिकारी पर नियुक्ति
औरैयाPublished: Oct 31, 2021 12:22:46 pm
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले में लड़कियों ने कमाल कर दिया। इंटर में 96 प्रतिशत अंक आते ही यहाँ की 3 लड़कियों को आईएएस बना दिया गया। इसके लिए बकायदे प्रोटोकाल भी जारी किया गया। वहीं लड़कियों ने अपनी कुर्सी संभालते ही महिलाओं में कान्फ़िडेन्स और उनकी शिक्षा में बेहतर काम के लिए हर गाँव गाँव में मोंटरिंग कराने की व्यवस्था कराने को कहा।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
औरैया. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हर जिले में मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। तीसरे चरण में बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्मानित, सशक्त और स्ववलांबी बनाने के उद्देश्य से संचालित कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जनपद में केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर की इंटरमीडिएट की छात्रा श्रद्धा को बतौर आईएएस जिलाधिकारी बनाया गया। लड़कियों ने इंटर कालेज में टॉप करके जिले का नाम रौशन किया था।