scriptUP Power Workers Strike Auraiya DM warned the contract worker | Video: औरैया डीएम बोले- अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूगा, वीडियो वायरल | Patrika News

Video: औरैया डीएम बोले- अगर बिजली बाधित की तो जमीन में गाड़ दूगा, वीडियो वायरल

locationऔरैयाPublished: Mar 18, 2023 03:54:22 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

यूपी के औरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जिलाधिकारी एक कर्मचारी को जमीन में गाड़ने की धमकी दे रहे हैं। जानिए क्या है मामला।

auraya.jpg
डीएम बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे थे, उनके साथ एसपी और एसडीएम भी साथ थे।
उत्तर प्रदेश में लाखों बिजलीकर्मियों की हड़ताल से पूरे प्रदेश की जनता पर इसका असर दिखने लगा है। कई मांगों को लेकर शुरू हुए 72 घंटे के हड़ताल की वजह से कई जिलों में बिजली आपूर्ति ठप है। उधर बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से सभी उप केंद्रों व पावर हाउस पर नजर रखी जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.