scriptपत्नी से चाहिए थी एक चीज, जब नहीं मिला तो लाश को भाभी के कमरे में ले जाकर किया गंदा काम..बहाने से पिता को बुलाया घर और फिर… | wife murder due to dowry | Patrika News

पत्नी से चाहिए थी एक चीज, जब नहीं मिला तो लाश को भाभी के कमरे में ले जाकर किया गंदा काम..बहाने से पिता को बुलाया घर और फिर…

locationऔरैयाPublished: May 02, 2019 12:48:14 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

पत्नी से चाहिए थी एक चीज, जब नहीं मिला तो लाश को भाभी के कमरे में ले जाकर किया गंदा काम..बहाने से पिता को बुलाया घर और फिर…
 

news

पत्नी से चाहिए थी एक चीज, जब नहीं मिला तो लाश को भाभी के कमरे में ले जाकर किया गंदा काम..बहाने से पिता को बुलाया घर और फिर…

औरैया. दहेज उत्पीड़न से जुड़े एक मामले हर दिन खबरों में रहती है। सरकार लाख कोशिशों के बाद भी दहेज जैसी कुरुति को बंद नही कर पाई। दहेज के लिए उत्पीड़न और महिलाओं पर हो रही घरेलु हिंसा रुक नहीं रहे है। ताजा मामला औरैया जिले का हैस जहां दहेज के लिए एक नवविवाहिता के ससुरालीजनों ने गला घोटकर हत्या कर दी। शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को जेठानी के कमरे में लगे पंखे से लटकाने का प्रयास भी किया। मृतका के पिता ने बिधूना कोतवाली में पति समेत छह ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी के बाद से ही परेशान कर रहे थे ससुरालवाले

ग्राम मानीकोठी निवासी रविंद्र जाटव, मेरठ में पुलिस विभाग में फॉलोवर हैं। इनके पुत्र हरिओम की शादी 23 फरवरी को फूल सिंह निवासी धन्नी निवादा केझरी थाना रसूलाबाद (कानपुर देहात) की बड़ी बेटी काजल उर्फ रवीना (19) से हुई थी। काजल के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से उसकी बेटी को ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ दिन पहले काजल को उन्होंने पीटा भी था। इससे काजल अपने मायके आ गई थी। कुछ दिन बाद लोगों के समझाने पर उन्होंने बेटी को फिर वापस ससुराल भेज दिया था।
शव को पंखे में लटका दिया

मंगलवार की शाम को उनके पास बेटी के बीमार होने की खबर पहुंची तो वह मानीकोठी पहुंचे, जहां जेठानी के कमरे में बेटी का शव पड़ा था। आरोप लगाया कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है और शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए जेठानी के कमरे में लगे पंखे से लटकाने का भी प्रयास किया गया है। विवाहिता के पिता का कहना है कि 15 दिन पहले भी काजल के पति ने उसके साथ मारपीट की थी। फूल सिंह की सूचना पर सीओ लालता प्रसाद, बिधूना कोतवाली इंस्पेक्टर सुधीर सिंह, एसआई कुदरकोट चौकी अंकित शर्मा आदि ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो