Jawahar Navoday vidyalaya Students Letter: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चिट्ठी जमकर वायरल हो रही। इसमें सीतवीं से छात्रों ने लड़कियों से परेशान होकर अपने प्रिंसिपल को लिखी। इसमें ऐसा क्या कि लोगों ने कह दिया पुरुष आयोग का गठन होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का एक पत्र ट्विटर पर जमकर जो वायरल हो रहा है यह पत्र मजेदार तो है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजीबो-गरीब नाम से बुलाती हैं। दरअसल लड़के लड़कियों के चिढ़ाने से परेशान है, औरैया के तैय्यापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का यह मामला है।
यूपी के औरैया जिले के पास सोमवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते होते बच गया। यहां के फफूंद स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग केंझरी के पास एक ट्रैक्टर अचानक से ट्रैक के पास आ गया और नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नानस्टॉप ट्रेन से टकरा गया। ट्रैक्टर टकराने से ट्रेन पलटने से बाल-बाल बच गई।
सरकारी दवाइयों की बड़ी खेप बरामद होने की सूचना पर अधीक्षक ने रात में ही बिधूना कोतवाली को सूचना देकर फोर्स बुलाई और फोन कॉल के आधार पर बताए गए लोकेशन पर छापा मारा।
औरैया पुलिस के मुताबिक कर्ज चुकाने की चिंता में सपना और पूनम घर से निकल कर कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची और मालगाड़ी आते देख एक दूसरे का हाथ पकड़ कर छलांग लगा दी। जिससे कटकर दोनों की मौत हो गई। बताया गया है कि घर आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसी से परेशान होकर दोनों ने आत्महत्या की है।
Auraiya langur कौशांबी के कल्लू बकरे की कहानी अभी ज्यादा दिन पुरानी नहीं है। सिर्फ दो माह ही बीते हैं। औरैया में कुछ इस तरह की कहानी दोहराई गई। जब बाजार में कुछ लोग बैठे थे कि अचानक एक बड़ा सा धमाका हुआ। बैठे लोग चौंक गए। बैठे लोग दौड़े और उस घटना स्थल पर पहुंचें। देख तो एक 'लंगूर' जोर से जमीन पर आ गिरा था। फिर क्या हुआ जानें
अन्ना मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद किये जाने से परेशान किसानों ने गोवंशों को खदेड़कर प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया। शिक्षकों के मुताबिक आए दिन अन्ना मवेशी स्कूलों में घुसकर माहौल खराब करते हैं।स्कूल खोलने पहुंची प्रधानाध्यापक स्कूल में गाय बंद देखकर वापस लौटीं।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि कपिल उसे व बच्चों को मारपीट कर प्रताड़ित कर रहा था। किसी तरह से उसने बुधवार की रात किसी पुलिस को सूचना दी। गांव के युवक ने पैसों के लालच में महिला व उसके दो बच्चों को गोवा में पति के पास छोड़ने का झांसा देकर 50 हजार में बेच दिया।
लोगों ने औरैया-दिबियापुर मार्ग एक अधजले युवक के शव को देखा। उसका चेहरा, एक पैर व हाथ जला हुआ था और उसकी उम्र करीब 45 वर्ष होगी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि मिले शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
बाल-बाल बची शिक्षिका की 6 साल की बेटी बदहवाश हो गई। हादसा देखकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।