औरंगाबादPublished: Oct 01, 2020 08:43:20 pm
Prateek Saini
Bihar Election 2020: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू हो गई है (Bihar News) (Bihar Election) (Aurangabad News) (NDA) (UPA) (Mahagathbandhan) (Pappu Yadav) (Prakash Ambedkar) (Many Alliances Formed In Bihar Before Election)...
प्रियरंजन भारती...
पटना,औरंगाबाद: बिहार विधानसभा (Bihar Election 2020) चुनाव के मद्देनजर दो बड़े गठबंधन एनडीए और महागठबंधन में अभी पार्टियों की भागीदारी का स्वरूप की फाइनल तस्वीर सामने नहीं आई है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की अगुवाई वाली प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन में प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी भी शामिल हो गई है. इसके साथ ही इस अलायंस में पप्पू यादव की जन अधिकर पार्टी, चंद्रशेखर आजाद 'रावण' की आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी की एसडीपीआई, वीएल मतंग की बहुजन मुक्ति पार्टी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सहित छह दल हो गए हैं.