बता दें, वर्तमान में भारत पूरी तरह से आयातित कारों पर 100 प्रतिशत तक शुल्क लगाता है, हालांकि, $40,000 यानी 30 लाख तक की कीमत की कारों पर 60% शुल्क वसूला जाता है।
भारतीय बाजार में पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी को लेकर लोग शिकायतें कर रहे हैं। शुरुआत में कुछ ग्राहकों को डेंट वाले स्कूटर्स भी मिले।
Volkswagen Virtus को दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें एक 115hp की पावर और 178Nm टॉर्क के साथ 1.0-लीटर TSI तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है,
2022 Maruti Brezza में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ध्यान दें, कि यह वही इंजन है, जो फेसलिफ़्ट XL6 और Ertiga पर भी ड्यूटी करता है।
कंपनी की SUV रेंज में शामिल Cayenne और Macan सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल बने हुए हैं, और अब आप इन कारों को पोर्शे के यूज्ड कार प्रोग्राम से भी खरीद सकते हैं।