राष्ट्रीय रोप स्कीपिंग (रस्साकशी) प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने पहले ही दिन 1 स्वर्ण समेत चार पदक जीतकर शानदार शुरुआत की है। मुंबई में आयोजित इस स्पर्धा में शनिवार को प्रदेश के जय कुमार पटेल ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतने पर कब्जा जमाया।
राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का शुक्रवार को आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर समेत 5 संभाग के अंडर-14 और 16 आयु वर्ग के 80 स्कूली बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने 12 स्वर्ण समेत 37 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है, जिसमें 10 रजत और 15 कांस्य पदक भी शामिल हैं।
राज्य स्तरीय ओपन कराते चैंपियनशिप में मेजबान रायपुर जिला के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक जीते और ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।
छत्तीसगढ़ की बेटी याशी जैन ने दुनिया की दो सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8516मीटर) और माउंट लोत्से को रेकॉर्ड 26 घंटे में फतह करने की उपलब्धि हासिल की है।
19वीं राष्ट्रीय सीनियर जम्परोप प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 पदक जीतने का गौरव हासिल किया है, जिसमें 11 स्वर्ण और एक कांस्य पदक शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन (सीओए) में महासचिव पद को लेकर चल रहे विवाद पर अध्यक्ष भूपेश बघेल नेे महासचिव गुरुचरण सिंह होरा का इस्तीफा मंजूर कर विराम लगा दिया है।