बारां. बीते बीस बरसों से सर्वधर्म नि:शुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित करना बहुत बड़ा काम है। यह चुनौती है, जिसे मंत्री प्रमोद भाया सतत् निभा रहे हैं। दूसरी बार इस आयोजन में आया हूं।
बारां. कोटा रोड नेशनल हाई-वे 27 पर नवनिर्मित श्रीगुणवर्धन शंखेश्वर पाŸवनाथ जैन श्वैताम्बर तीर्थ ट्रस्ट पर आयोजित पत्रकार वार्ता में खान एवं गोपालन मंत्री प्रमौद जैन भाया ने कहा कि अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत इस पावन अवसर पर ट्रस्ट की ओर से जिले की 60 गोशालाओं को जीवदया के तहत प्रत्येक को एक लाख 51 हजार रुपए की राशि चारे के लिए भेंट की गई है।
कस्बाथाना. बारां. क्षेत्र के कोटा नाका पर सोमवार को समरानियां फरेदुआ से आ रहा बारातियों से भरा वाहन पलट गया। इसमें चार लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कवाई. क्षेत्र में बजरी खनन व परिवहन का कारोबार बेखौफ चल रहा है कि 3 दिन पहले हुए हादसे के बाद भी जिम्मेदार विभाग ने इस कारोबार पर नकेल नहीं कसी गई। जिसका परिणाम रविवार सुबह फिर एक और हादसे में एक युवक की जान चली गई।
कवाई. कस्बे के पारलिया रोड स्थित एक सोने-चांदी की दुकान पर शनिवार सायं एक दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने लूटपाट का प्रयास किया। दुकानदार द्वारा समय रहते दुकान का शटर लगाकर भीतर घुस गया।
बारां. राजस्थान एसोसिएशन ऑफ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संगठन के बैनर तले जिले भर के सीएचओ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के समक्ष धरना देकर जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों के लिए ज्ञापन दिया।
कस्बाथाना. क्षेत्र में अवैध खनन के चलते सरकारी भूमि खोखली हो रही है। माफिया पत्थर खोद कर ले जा रहे हैं। प्रकृति को हरा.भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार पौधरोपण के अलावा जंगलों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है।
अंता. कस्बे के निकट खजूरना खुर्द गांव में मंगलवार देर शाम को दो दोस्तों ने उनके ही एक दोस्त को शराब के नशे में निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया। वारदात की जानकारी बुधवार सुबह लगी, मृतक के परिजन ही नहीं आसपास के गांवों के लोग भी हैरत में रह गए।
अंता. पुलिस ने पंडित हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी अपराध की दुनिया में खुद को क्षेत्र का डॉन बनाना चाह रहे थे। मतृक से उनकी किसी भी प्रकार की रंजिश नहीं थी।
बारां. निकटवर्ती बटावदा गांव में मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कराने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को कार्य रोक दिया। उपसरपंच मनोज मीणा ने कहा कि ग्राम बटावदा में जो तालाब के एनिकट और सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन जो मुख्य कार्य है तालाब गहराईकरण, वो नहीं हो रहा है।