सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासीन स्थित शराब दुकान को अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्राम बासीन की महिलाओं ने संयुक्त महिला मोर्चा के तत्वावधान रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। गांव के मुख्य चौक से निकली रैली में महिलाएं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शराब दुकान तक पहुंची।
ग्राम पथर्री के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार को सूखा नदी में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलने ही जिला खनिज अधिकारी फागुराम नागेश दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला खनिज अधिकारी ने अवैध रेत उत्खनन कार्य में लगे चैन माउंटेन मशीन को सील कर दिया।
ग्राम पंचायत तर्रा में एक गरीब परिवार कीआर्थिक स्थिति बीमार बच्चे के इलाज कराते-कराते दयनीय हो गई है। तर्रा निवासी नरेश साहू के पुत्र डेनिश साहू (14) 8वीं क्लास का छात्र है। उसे कमर में लचकपन व पैरों में सूजन के कारण चलने में परेशानी होती है। वह चलते समय बार-बार जमीन पर गिर जाता है। पीडि़त परिजनों ने बीमार बच्चे के इलाज के लिए शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के ग्राम ईचरादी में शुक्रवार सुबह बेदखली की कार्रवाई करने गए वन विभाग के अमला पर अतिक्रमणकारियों के डंडा व गुलेल से हमला कर दिया. जिसमें डिप्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गए।
तहसीलदार ने माना कि निश्चित रूप से सीमा का विवाद है। वहीं, सीमा का यह सडक़ कुछ जगह ओडिशा की सीमा में दिख रहा है, तो कुछ जगह छत्तीसगढ़ की सीमा में। तहसीलदार ने कहा कि दोनों सरपंचों में सहमति हो गई है कि वे आपस में चर्चा करके सडक़ पर काम करेंगे। तहसीलदार ने यह भी कहा कि चूंकि केंद्र सरकार की योजना में एक काम के ऊपर दूसरा काम तीन साल तक नहीं कर सकते, ऐसे में दोनों सरपंच आपस में समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।