राजस्थान पत्रिका समूह का संवाद सेतु कार्यक्रम जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम है। पत्रिका ग्रुप लंबे समय से यह कार्यक्रम कर रहा है।
पत्रिका संवाद सेतु कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध लोग एकत्र होते हैं, जिसमें कम से कम पांच समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होती है। इसमें जो निष्कर्ष निकलता है पत्रिका ग्रुप अपने संसाधनों (टीवी, डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक) से उसे उठाता है, ताकि जनता की बातें सरकार तक पहुंचे और सरकार उनका निदान कर सके।