रेल संरक्षा आयुक्त ने किया कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य रेल लाइन दोहरीकरण का निरीक्षण।
131 कि.मी. प्रति घंटे का स्पीड ट्रायल कर, 110 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति
पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के बीना-गुना रेल खण्ड पर कंजिया-पिपरईगांव स्टेशन के मध्य 26.337 किलोमीटर रेल लाइन दोहरीकरण का आज दिनांक 20.01.2023 को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई श्री मनोज अरोरा द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा।