कोटा.नगर विकास न्याय की ओर से रंगपुर रोड पर आरओबी मरम्मत कार्य किया जाएगा। इससे मार्ग पर 7 से 9 जून तक भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होते हुए निकाला जाएगा।
कोटा. ज्येष्ठशुक्ल पूर्णिमा पर शयन आरती के साथ रामपुरा स्थित जगदीश मंदिर के कपाट बंद हो गए। अब 20 जून को रथ यात्रा महोत्सव के मौके पर भगवान रथ में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। परम्परा के अनुसार पूर्णिमा पर शुभ मुहूर्त में एसके जगन्नाथ व एसके श्रीनाथन के सान्निध्य में भगवान को 108 कलशों के जल से स्नान करवाया।
kaam kee khabar : कोटा. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता श्याम माहेश्वरी ने बताया कि नगर विकास न्यास कोटा द्वारा रंगपुर रोड पर नाला निर्माण कार्य के कारण 450 एमएम पाइप लाइन शिफ्ट की जाएगी। साथ ही 130 एमएलडी प्लांट में रॉ वाटर पम्प हाउस पर पम्प लगाया जाएगा। इससे मंगलवार सुबह 10:00 से शाम को 6 बजे तक शट डाउन लिया जाएगा। करीब 8 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी।
कोटा. कबीर पारख संस्थान व संत कबीर आश्रम सेवा ट्रस्ट कोटा के तत्वाधान में दो दिवसीय कबीर जयंती समारोह शनिवार से धरणी धर जन सेवा संस्थान विनोबा भावे नगर में प्रारंभ हुआ। जिसमें संतों ने संत कबीर के जीवन के बारे में बताया। आश्रम के संत प्रभाकर ने कहा इंसानियत ही सच्चा धर्म । जिस मार्ग पर चलकर किसी का अहित ना हो वही मार्ग परमात्मा तक पहुंचाता है।
कोटा . राजस्थान फाउण्डेशन राजस्थान के बाहर देश के राज्यों में रहने वाले राजस्थानी मूल के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है। यह बात फाउंडेशन के रेजीडेंट कमीश्नर धीरज श्रीवास्तव ने पत्रिका से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपने शहर से जुड़ाव होता है। वर्ष में एक दो-बार जरूर आता है। इन सबको देखते हुए एक वेबसाइट शुरू की है, जहां एनआरआई से सम्बिन्धत सुझाव दिए जा सकते हैं।
कोटा. टैंकरों से की जा रही जलापूर्ति में अनियमितता व गंदे पानी की शिकायत के बाद शासन उप सचिव ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को एपीओ कर दिया। मामले में लोगों की शिकायत के बाद रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर जिला कलक्टर से मिले और समस्या से अवगत करवाया।
Dharma-Karma : कोटा. शहर में मंगलवार को बटुक भैरव जयंती पर गंगा दशमी मनाई गई। भैरव मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। भैरव का पूजन कर लोगों ने सुख- समृदि्ध की कामना की। हलुवे, कचौरी व अन्य व्यंजनों का भोग लगाया गया।
West Central Railway News: कोटा. फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का शौक है तो हो जाएं तैयार, मोबाइल का कैमरा ऑन कीजिए और बना डालिए एक छोटा सा वीडियो। सफ्ताहभर बाद 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा तो बस इसी विषय पर वीडियो बनाना है। इस वीडियो से आप सोशल मीडिया पर छा सकते हैं और रेलवे से पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
सीपी ऑडिटोरिम में आन्या फाउण्ंडेशन की ओर से आयोजित स्किलअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शार्क टैंक इंडिया फेम व बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने कहा कि कोटा अपने आप में काफी विशेषताएं रखता है।
Skillup Program: कोटा. बोट कम्पनी के को-फाउण्डर अमन गुप्ता ने गुरुवार को भावी इंजीनियर्स, डाक्टर्स व विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाई छूने के ख्वाब देख रहे युवाओं को सफलता के गुर सिखाकर उत्साह व ऊर्जा से भर दिया। कोचिंग छात्र व अन्य लोग को अमन को ध्यान से सुनते रहे। अमन ने एजुकेशन हब कोटा की तारीफ के साथ अपना उद्बोधन शुरू किया। फिर बच्चों को मोटिवेट करते हुए सक्सेस के टिप्स दिए। अवसर था, आन्या फाउंडेशन की पहल पर आयोजित स्किलअप कोटा कायक्रम का।