सिरोही. विश्वकर्मा वंश सुथार समाज छह परगना सिरोही के तत्वावधान में शुक्रवार को उत्साह व उमंग के बीच श्रद्धा के साथ भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। संस्था के मंत्री नारायण सुथार के अनुसार अध्यक्ष लक्ष्मणराम एम नवारा सहित कमेटी पदाधिकारियों व समाजबंधुओं के सान्निध्य में सवेरे शुभ मुहूर्त में जाजम व पाट स्थापना के साथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
सिरोही(वेलांगरी). जिले के वाडेली कस्बे के पास सिरोही कांडला हाईवे पर रविवार शाम करीब 5 बजे दो ट्रेलर की भिड़ंत होने से भीषण आग लग गई। जिसमें एक जिंदा जला गया। वहीं एक जने से ट्रेलर से कूद कर जान बचा दी। ऐसे में करीबन करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे जाम रहा।