चेन सिस्टम के जकिर युद्धवीर सिंह को शूटरों तक हथियार पहुंचाने का दिया था टारगेट, लॉरेंस से पूछताछ के बाद युद्धवीर सिंह का नाम आया था सामने, इसकी तस्दीक करने के लिए आरोपी को सांगानेर थाना पुलिस जालोर से जयपुर लेकर पहुंची
जयपुर. सूरजपोल अनाज मंडी के पास दिल्ली रोड पर एक शिक्षिका को कुचलने की घटना के अगले ही दिन गुरुवार को टोंक रोड पर दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड से कुछ मीटर पहले एक ट्रोला रफ्तार में बेकाबू हो गया। गोपालपुरा से सांगानेर की तरफ जा रहा ट्रोला डिवाइडर की रेलिंग को तोड़कर आने वाली सड़क पर पहुंच गया। दुर्घटना में ट्रोले की चपेट में आने से डिवाइडर पर लगा विद्युत पोल टूटकर दुर्गापुरा से गोपालपुरा की तरफ आ रही एक लग्जरी कार पर जा गिरा। इससे कार के आगे व पीछे के कांच टूट गए। हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे।