नोएडा फेज 2 में सोमवार सुबह एक एक्सपोर्ट कंपनी में भीषण आग लग गई। यह बताया जा रहा है कि आग की वजह से पूरी बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
इस बीच, नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी सुरक्षित हैं और मौके पर स्थानिय पुलिस पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि नोएडा थाना फेज-2 क्षेत्र के अंतर्गत मस्किन इंटरनेशनल बी-39 में आज सुबह आग लग गई। पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि दमकल की गाड़ियों की मदद से मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा बुझाया जा रहा है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर तैनात हैं। जलती हुई इमारत से काला धुंआ निकलता देखा जा सकता है।