World Milk Day 2023: एक गिलास दूध पिलाने के लिए आमतौर पर हर घर में सुबह सुबह घर में जंग छिड़ जाती है। उसे पिलाना भी जरूरी है क्यूंकि एक गिलास दूध में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन डी जैसे कई महत्वपूर्ण तत्वों मिल जाते है। हमारे जीवन में दूध का बड़ा के महत्व है। इसी महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक जून को मनाया जाता है वर्ल्ड मिल्क डे। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में दूध और डेयरी उत्पादों की खपत को बढ़ावा देना है। वर्ल्ड मिल्क डे को सेलिब्रेट करने के लिए यहां दूध से बने कुछ स्वादिष्ट व्यंजन की आसान रेसिपी शेयर की गई हैं। इनमें मैंगो स्मूदी, मैंगो मिल्कशेक, सेमिया और दूध की खीर, घर पर बानी आइसक्रीम, और मिल्क सॉस के बानी क्रीमी मैगी शामिल हैं।