अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली। हालांकि वो भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए। संजू को लेकर अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने बड़ा बयान दिया है। जानिए उन्होंने संजू के बारे में क्या कहा।
पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में संजू सैमसन ने जबरदस्त पारी खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद सैमसन भी बहुत दुखी नजर आए और उन्होंने अपनी दिल की बात रखी।
एशिया कप 2022 में भारतीय विमेंस और पाकिस्तान विमेंस के बीच 13वां मुकाबला खेला गया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। जानिए मैच का पूरा हाल।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रवि बिश्नोई ने डेब्यू किया। ये डेब्यू मैच उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। बिश्नोई ने पहले ही मैच में एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है जिसके बारे में उन्होंने भी नहीं सोचा होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला लखनऊ में खेला गया। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में कुछ खास नहीं रहा। साउथ अफ्रीकी टीम ने इस मैच में हर विभाग में अच्छा काम किया। जानिए मैच का पूरा हाल।
21 नवंबर से कतर में फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला जाएगा। सभी की नजरें एक बार फिर अर्जेटीना के कप्तान लियोनल मेसी के ऊपर होंगी। वर्ल्ड कप से पहले मेसी ने अपने फैंस को निराश कर दिया है। मेसी का कहना है कि ये उनका अंतिम वर्ल्ड कप होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 16 अक्टूबर को होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को होगा। वर्ल्ड कप का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा नहीं है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का अंत में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। तेज गेंदबाज इस मैच में कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए। स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी जमकर मैच लुटाए। साउथ अफ्रीका ने भारत को 250 रनों का लक्ष्य दिया है।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस इंजरी के कारण बाहर हो गए है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा भी वो नहीं होंगे। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।
16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया में होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा। ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंदिर में दुआ करते हुए नजर आए। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थी।