सरकार की ओर से राजकीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भले ही काफी प्रयास किए जा रहे हों, लेकिन अभी भी जिले के कई स्कूल हैं, जिनमें सुविधाओं का टोटा है। इनके पास भवन नहीं है। कोई आश्रम में चल रहा है तो कोई पेड़ के नीचे। बिजली पानी जैसी सुविधाओं को तरस रहे हैं।
टोंक के सचिन गुर्जर देश भ्रमण के लिए १३ हजार किलोमीटर की लम्बी पैदल यात्रा पर निकला है। सचिन की इस पैदल यात्रा का उद्देश्य देश की खुशहाली की कामना, पशु बचाओं, पेड़ लगाओं और पृथ्वी बचाओं (सेव एनिमल, ग्रो ट्री व सेव अर्थ) के लिए जारूकता संदेश देना है।
निजी अस्पताल की हड़ताल के समर्थन में चिकित्सक दो घंटे पेनडाउन हड़ताल पर रहे। पेनडाउन हड़ताल के कारण मरीजों को दो घंटे तक इलाज के लिए ओपीडी में चिकित्सक कक्ष के बाहर व अन्य स्थानों पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। कार्य बहिष्कार के कारण कई मरीज बिना इलाज के वापस लौट गए।
टोंक पुलिस ने अवैध खनन के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर 24 घंटे में जिले में कुल 25 प्रकरण दर्ज कर 25 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा गया है।
वनस्थली-निवाई रेलवे स्टेशन पर मदुरई- बीकानेर ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ है। ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया की अभिशंसा पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वनस्थली-निवाई स्टेशन पर मदुरई-बीकानेर ट्रेन का ठहराव के आदेश जारी किए है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की षडयंत्र पूर्वक लोकसभा सदस्यता रद्द करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी टोंक की और से केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ रविवार को गांधी पार्क टोंक में सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में सआदत अस्पताल सहित जिले के पीएचसी व सीएचसी के सरकारी चिकित्सक भी सुबह दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया।
विधायक प्रशांत बैरवा ने टोंक जिले को जयपुर संभाग में जोडऩे की मांग को लेकर राजस्व मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। टोंक को जयपुर संभाग में शामिल करने से राजस्व व अन्य प्रशासनिक कार्यों में कम समय लगेगा।
राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 में टोंक विधानसभा क्षेत्र के टोंक व टोडारायङ्क्षसह ब्लॉक में 53.90 किमी. की 12-12 नई सडक़ें बनाई जाएगी। इस सडक़ों के निर्माण पर 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
थाना पुलिस ने बाइक चोरी में मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की है। गिरोह का मुख्य सरगना समेत अन्य आरोपियों की पकड़ में पुलिस लगी है। गिरफ्तार आरोपी ऐश एवं नशा शौक के लिए बाइक चुराकर कम कीमत में बेचने का कार्य कर रहे थे।