हिंदू धर्म में नवरात्रि (दो गुप्त नवरात्रि और दो प्रत्यक्ष वासंतिक (चैत्र) नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि) का विशेष महत्व है, इन नौ दिनों में माता आदिशक्ति के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। भारतीय इस समय को बेहद शुभ मानते हैं और पूजा अर्चना कर दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja Utsav) मनाते हैं। मान्यता है कि इसे माता भक्तों की रक्षा करेंगी, उन्हें सुख समृद्धि देंगी और संकट से उबारेंगी। अब चैत्र नवरात्रि 2023 शुरू होने में एक दिन ही बाकी हैं, 22 मार्च से नवरात्रि कलश स्थापना कर माता की पूजा की जाएगी, लेकिन इन दिनों पंचक चल रहा है (जिसे शुभ समय नहीं मानते), जिसका समापन 23 मार्च को होगा तो आइये जानते हैं कि पंचक में नवरात्रि (Navratri in Panchak) शुरू होने का क्या असर होगा।