गांव-ढाणी हो या शहर के नदी, नाले, तालाब, टांके। सूबे की सरकार व प्रशासन की इन पर सुरक्षा और सावधानी को लेकर जागरूक करने का ङ्क्षढढ़ोरा पीटने के साथ दावा किया जाता रहा है, लेकिन इस ओर बरती जा रही लापरवाही जिंदगी की सांसें ही रोक रही है। ऐसी ही दुखद घटना अलवर जिले के गांव झिरी में सोमवार को हो गई, जहां एक बंद पड़ी खान में भरे बारिश के पानी में नहाने गए किशोर की डूबने से ईहलीला समाप्त हो गई।