जल, थल और नभ...। प्रकृति सहित सभी सजीवों के लिए ये तीनों ही आवश्यक है। प्रकृति के जितने गहरे रंग व भिन्न-भिन्न नजारे धरा पर हैं, वैसे ही नाना प्रकार के जीवजंतु भी न केवल देखने को मिलते हंै, अपितु मानव को अपनी ओर आकर्षित भी करते हैं। इनमें नभचर यानि पक्षियों की बात करें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दुनियाभर में कलरव करते इनमें से दुर्लभ पक्षी इंडियन गोल्डन, यूरेशियन ओरियल एक है, जिस पर धूप पड़ते ही सोने जैसी चमक बिखेर रहा है। इंडियन पैराडाइज फ्लाईकैचर ने भी सरिस्का में डेरा जमाया हुआ है।