दर्शकों के लिए बड़ा ही दिलचस्प नजारा होता है, जब बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे एक साथ नजर आते हैं। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और महानायक अमिताभ बच्चन ने काफी संघर्ष के बाद यह मुकाम हासिल किया है। वहीं ये दोनों साल में 'कॉफी विद करण' में काफी मस्ती करते हुए भी नजर आ चुके हैं, जहां शाहरुख खान ने बिग बी से कहा था कि मेरे पास लंबी हाइट नहीं है, पर लंबी हाइट वाली बीबी है, जाने पूरा किस्सा।