एक्सक्लूसिव
- जीवाजी विश्वविद्यालय के जिम्मेदारों ने ग्वालियर-चंबल संभाग के कॉलेेजों को थोक में दे दी संबद्धता, मिल रही शिकायतों की उच्च शिक्षा विभाग करवा रहा जांच
- ग्वालियर के प्राइवेट कॉलेजों का कारनामा, किसी ने भूमि-भवन की जानकारी गलत दी तो किसी के पास नहीं हैं मानकों के हिसाब से फैकल्टी और स्टाफ
- आयुक्त ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक से जांच करवाई, इसमें भी कॉलेजों ने अड़ंगे डाले तो सहयोग नहीं किया, जिसके बाद भोपाल तलब किए गए संचालक