- भगवान महावीर के 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत राजधानी में 19 जगहों पर आयोजित हुए शिविर
जयपुर. भगवान महावीर के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव (तीन अप्रेल) के उपलक्ष में रविवार को राजस्थान जैन सभा, जयपुर की ओर से 19 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक करने और जरूरतमंद रोगियों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित शिविरों में कुल 1017 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।