script2020 Honda WR-V Facelift: जानें नई Honda WR-V Facelift में मिलेंगे कौन से फीचर्स और कितनी है इसकी कीमत | 2020 Honda WR-V Facelift Launched in India with Latest Features | Patrika News

2020 Honda WR-V Facelift: जानें नई Honda WR-V Facelift में मिलेंगे कौन से फीचर्स और कितनी है इसकी कीमत

Published: Jul 05, 2020 12:39:48 pm

Submitted by:

Vineet Singh

2020 Honda WR-V Facelift पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारी गई है। लेकिन इन दोनों इंजन को सिर्फ दो वेरिएंट्स- SV और VX में पेश किया गया है।

2020 Honda WR-V Facelift Launched in India with Latest Features

2020 Honda WR-V Facelift Launched in India with Latest Features

नई दिल्ली: Honda Car India ( होंडा कार इंडिया ) ने अपनी मच अवेटेड एसयूवी Honda WR-V फेस लिफ्ट भारत में लॉन्च कर दिया। कोरोनावायरस की वजह से इस कार की लॉन्चिंग में थोड़ी देर जरूर हुई है हालांकि फिर भी इसे लांच कर दिया गया है। कंपनी ने बेहतरीन इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ इस कार को लॉन्च किया है जिसमें आपको काफी सारे और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ने अपनी इस क्रॉसओवर एसयूवी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लॉन्च किया। ( 2020 Honda WR-V Facelift launch )

अपडेटेड WR-V पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारी गई है। लेकिन इन दोनों इंजन को सिर्फ दो वेरिएंट्स- SV और VX में पेश किया गया है। नई Honda WR-V के लुक, स्टाइल, इंटीरियर और इंजन, सब में बदलाव किया गया है।

इंजन

2020 Honda WR-V फेसलिफ्ट ( 2020 Honda WR-V Facelift ) में दो इंजन ऑप्शन- पेट्रोल और डीजल दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 89 bhp का पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 99 bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। होंडा ने इन दोनों इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का कोई विकल्प नहीं दिया है। ( 2020 Honda WR-V Facelift Engine )

नई होंडा WR-V में मल्टीपल हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ नई बोल्ड फ्रंट ग्रिल, साथ ही नई मल्टीपल स्लेट ग्रिल भी दी गई है, जिसने गाड़ी का फ्रंट लुक पूरा बदल दिया है। नई होंडा WR-V में ब्लैक इंसर्ट के साथ नई LED फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है, जिसे कार पहले के मुकाबले ज्यादा बोल्ड हो गई है।

अपडेटेड WR-V में इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स और पोजिशन लैम्प के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प मिलेंगे। पीछे की तरफ एसयूवी में अडवांस्ड C-शेप एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प दिए गए हैं। इसके साथ ही कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।

फीचर्स ( 2020 Honda WR-V Facelift features )

2020 होंडा WR-V में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री एंड गो, पुश बटन स्टार्ट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, मिररलिंक, वॉइस कमांड और नेविगेशन सिस्टम सपॉर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ड्राइवर सीट हाइट अजस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर कार एसी वेंट्स, रिअर पार्किंग सेंसर्स और रिअर पार्किग कैमरा, रियर वॉशर एंड वाइपर और इलेक्ट्रिक अजस्टेबल विंग मिरर्स जैसे फीचर मिलते हैं।

होंडा की नई 2020 WR-V Facelift की बुकिंग शुरू है। इस क्रॉसओवर एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर बुक कराया जा सकता है। लग रहा है क्या अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 21 हजार रुपये की राशि देनी होगी।

कीमत

अगर बात करें कीमत की तो ( 2020 Honda WR-V Facelift Price ) की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.99 लाख रुपये हैं। वेरिएंट्स के आधार पर इसकी कीमत की बात करें तो Honda WR-V फेसलिफ्ट पेट्रोल मॉडल के SV वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये और VX वेरिएंट की कीमत 9.70 लाख रुपये है। जबकि, डीजल मॉडल के SV वेरिएंट की कीमत 9.80 लाख रुपये है और VX वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये है। Honda WR-V फेसलिफ्ट कार की यह दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो