scriptMaruti New Brezza भारत में 30 जून को होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है शुरूआती कीमत | 2022 Maruti Suzuki Brezza launch on June 30 Expected price | Patrika News

Maruti New Brezza भारत में 30 जून को होगी लॉन्च, इतनी हो सकती है शुरूआती कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2022 05:42:24 pm

Submitted by:

Bani Kalra

 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने घोषणा की है उसकी नई ब्रेज़ा(Brezza) भारत में 30 जून को लॉन्च हो रही है,इसके लिए कंपनी ने मीडिया invite भी भेजना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में इस गाड़ी का काफी लंबे समय से इन्तजार किया जा रहा है। सोर्स के मुताबिक डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, ग्राहक 11,000 रुपये की राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं। इस समय मौजूदा मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत 7.84 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं अपकमिंग मॉडल इससे प्रीमियम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यानी नए मॉडल की कीमत 7.99 लाख रुपये के आस-पास आ सकती है।

maruti_brezza.jpg

maruti suzuki Brezza

 

इंजन की बात करें तो अभी तक की रिपोर्ट्स के आधार पर हम यही बता रहे हैं कि इसके इंजन में कोई बदलाब नहीं मिलेगा, गाड़ी में पहले की ही तरह 1.5 लीटर का फोर सिलिंडर इंजन मिलेगा जोकि 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट भी मिलने की उम्मीद है।

 

नए डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स:

 

नई ब्रेजा के बाहरी लुक में इस बार काफी बड़े बदलाव किये गये हैं। इसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप, नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील और नई टेल लाइट्स मिलेगी। जो कि मौजूदा मॉडल से इसे पूरी तरह अलग बनाते हैं। बाहरी डिजाइन इसे न सिर्फ स्लीक लुक देगा बल्कि अप-मार्केट फील भी देगा। बात करें इसके इंटीरियर तो यहां भी इस बार कई नए फीचर्स के साथ डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा। इसमें नया ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा साथ ही कनेक्टेड फीचर्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और नया स्टीयरिंग व्हील भी देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: कम खर्च में खरीदें Maruti Alto से लेकर Brezza जैसी कारें! कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट

 

 

 

नए मॉडल में स्पेस कितना होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। नए मॉडल में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा जोकि कंपनी अपनी सभी अपडेट मॉडल में दे रही है। ऑटोमैटिक वैरिएंट्स में पैडल शिफ्टर फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो