ऑटोमोबाइल

छोटी मोटी नहीं बल्कि इन महंगी कारों मे चलते हैं सोनम कपूर के होने वाले पति

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन सोनम कपूर के होने वाले पति आनंद आहूजा को छोटी-मोटी नहीं बल्कि इन लग्जरी कारों (Luxury Car) का भी शौक है।

नई दिल्लीMay 08, 2018 / 09:38 am

Sajan Chauhan

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की आज शादी होने वाली है। अब सोनम कपूर की शादी देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते आनंद अहूजा (Anand Ahuja) से होने जा रही है। आनंद आहूजा शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, इनकी कुल संपत्ति हजारों करोड़ों रुपये है। आनंद और सोनम की मुलाकात 2014 में हुई थी और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्टाइल क्वीन के होने वाले पति को कैसी कारों का शौक है…
दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद अाहूजा के पास फेरारी टेस्टारोसा (Ferrari Testarossa) है। टेस्टारोसा में 5.0 लीटर फ्लेट 12 इंजन है जो कि इसे काफी ज्यादा दमदार बनाता है। फेरारी की इस दमदार कार की कीमत लगभग 4.7 करोड़ रुपये है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2694 सीसी का 4 सिलेंडर इनलाइन इंजन दिया गया है जो कि 5200 आरपीएम पर 164 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 245 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये कार काफी ज्यादा दमदार है। इस दमदार एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 32 लाख रुपये है।
ऑडी आर 8
ऑडी दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी कारें काफी शानदार होती हैं। ऑडी आर 8 में 5204 सीसी का दमदार इंजन है जो कि 8250 आरपीएम पर 602 बीएचपी की पावर और 6500 आरपीएम पर 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 स्पीड एस-टौनिक गियर बॉक्स से लैस इस लग्जरी कार की पावर इससे सबसे अलग बनाती है। ये कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। माइलेज के मामले में ये कार भी बेहतरीन है और ये कार 12.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। अगर अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 330 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.07 करोड़ रुपये है।

Home / Automobile / छोटी मोटी नहीं बल्कि इन महंगी कारों मे चलते हैं सोनम कपूर के होने वाले पति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.