scriptAnand Mahindra ask NitinGadkari producing electricity from windhighway | गाड़ी की स्पीड से बन रही बिजली का वीडियो देख हैरान हुए Anand Mahindra, पूछा नितिन गडकरी से सवाल | Patrika News

गाड़ी की स्पीड से बन रही बिजली का वीडियो देख हैरान हुए Anand Mahindra, पूछा नितिन गडकरी से सवाल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 07, 2022 09:18:03 am

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

बता दें, मिस्टर महिंद्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें हम देखते हैं कि जब भी वाहन गुजरते हैं तो टर्बाइन घूमते हैं। क्लिप में दी गई जानकारी के अनुसार टर्बाइन हवा में CO2 के स्तर को भी मापते हैं और प्रति घंटे 1KW बिजली उत्पन्न कर सकते हैं।

istanbul-amp.jpg
Trbines in Istanbul
Anand Mahindra : देश के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा हमेशा से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सक्रिय रहते हैं, और एक बार फिर प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया। जो देखते ही देखते खबरों में छा गया। दरअसल, अपनी पोस्ट में महिंद्रा ने लिखा कि इस्तांबुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा सड़कों पर विंड टरबाइन लगाए गए हैं, और ये टरआइन जब आने जाने वाली गाड़ियों की हवा से घूमते हैं, तो बिजली पैदा करने में मदद करते है। यानी टर्बाइन आने जाने वाले यातायात को बिजली में बदल देता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.