Developed by Istanbul Technical University. Ingenious. Uses the wind generated by passing traffic. Given India’s traffic, we could become a global force in wind energy! 😊 Can we explore using them on our highways @nitin_gadkari ji? https://t.co/eEKOhvRpDo
— anand mahindra (@anandmahindra) April 6, 2022
ये भी पढ़ें : Honda City हाइब्रिड की शुरू हुई बुकिंग, लॉन्च के लिए बस करना होगा 8 दिन इंतजार, 27kmpl के माइलेज के साथ आ रही है यह सेडान
प्रति घंटे 1KW बिजली बनाते हैं ये टरबाइन
बता दें, मिस्टर महिंद्रा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें हम देखते हैं कि जब भी वाहन गुजरते हैं तो टर्बाइन घूमते हैं। क्लिप में दी गई जानकारी के अनुसार टर्बाइन हवा में CO2 के स्तर को भी मापते हैं और प्रति घंटे 1KW बिजली उत्पन्न कर सकते हैं। इस्तांबुल में किया गया यह प्रयोग काफी सफल रहा है, और दुनिया भर में इसकी तारीफ भी हो रही है। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब आनंद महिंद्रा ने इस तरह का पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर किया है, ये हमेशा से अपने सोशल मीडिया के जरिए कभी लोगों का हौसला बढ़ाते नजर आते हैं, तो कभी कुछ अलग करने वालों को उत्साहित करते हैं।