दरअसल, आनंद महिंद्रा ने आज अपने एक ट्वीट में बैलगाड़ी की एक तस्वीर को शेयर किया, ये एक पुरानी पेंटिंग जैसी लग रही है। जिसमें बैलगाड़ी को चलाने वाला व्यक्ति सो रहा है और कार्ट पर दो लोग लेटे हुए हैं। ये तस्वीर पुराने दौर की याद दिलाती है जब देश के ज्यादातर हिस्सो में इस तरह की बैलगाड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। इस तस्वीर को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने एलॉन मस्क को टैग किया है और लिखा है कि... 'BACK to the Future… @elonmusk'
यह भी पढें: इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में हुआ ब्लॉस्ट, 1 की मौत 3 की हालत गंभीर
बैलगाड़ी की इस तस्वीर पर एक टेक्स्ट भी लिखा है। जिसका हिंदी अनुवाद है कि, ओरिजनल टेस्ला व्हीकल, न गूगल मैप की जरूरत, न ईंधन की पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त, फुली सेल्फ ड्रिवेन व्हीकल। बस अपने घर से वर्क प्लेस के लिए सेट कीजिए और नींद लेते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच जाइये।
BACK to the Future… @elonmusk pic.twitter.com/csuzuF6m4t
— anand mahindra (@anandmahindra) April 24, 2022
आनंद महिंद्रा ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की वैसे ही यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। ख़बर लिखे जाने तक इस Tweet को तकरीबन 76.6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। यूजर्स आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर कई अलग-अलग तरह के फनी कमेंट्स और तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं।
Elon Musk को टैग करने की वजह:
आपको बता दें कि, एलॉन मस्क अमेरिका की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Tesla के फाउंडर एवं सीईओ हैं, इनकी कंपनी दुनिया भर में अपने एटोनॉमस (सेल्फ-ड्राइविंग) तकनीक से लैस कारों के लिए मशहूर है। शायद यही कारण है कि, आनंद महिंद्रा ने इस बैलगाड़ी की तस्वीर में एलॉन मस्क को टैग किया है, क्योंकि बैलगाड़ी को भी किसी ख़ास चालक की जरूरत नहीं होती है। बैल स्वयं ही इस सड़क और स्थिति को भांपते हुए गाड़ी को खींचता रहता है।
यूजर्स इस ट्वीट पर कई अन्य तस्वीरों को भी साझा करते हुए कमेंट कर रहे हैं। राज कुमार नाम के एक हैंडल ने कमेंट करते हुए लिखा कि, "ऑटो पायलट मोड, अन्य बेनिफिट्स में, न रोड टैक्स देने की जरूरत और न ही रोड परमिट या टोल टैक्स की।" वहीं गौतत कश्यप नाम के एक यूजर ने एक ऊंटगाड़ी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, "ऑटानॉमस ड्राइविंग पश्चिमी लोगों के लिए नई बात हो सकती है, लेकिन हम भारतीय कई सालों से इस तकनीक का इस्तेमाल करते आ रहे हैं।"