scriptभारत में लॉन्च हुए ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार जैसे फीचर्स और लाजवाब माइलेज | Ather s340 and Ather 450 Launched in India | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भारत में लॉन्च हुए ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार जैसे फीचर्स और लाजवाब माइलेज

अथर एनर्जी (Ather Energy) ने अथर 340 (Ather 340) और अथर 450 (Ather 450) भारत में लॉन्च कर दिए हैं। यहां जानें कैसे हैं ये स्कूटर्स और कैसे हैं इनके फीचर्स।

नई दिल्लीJun 05, 2018 / 03:43 pm

Sajan Chauhan

Ather

भारत में लॉन्च हुए ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार जैसे फीचर्स और लाजवाब माइलेज

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी (Ather Energy) ने अथर 340 (Ather 340) और अथर 450 (Ather 450) भारत में लॉन्च कर दिए हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का भारत में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और अब ये इंतजार खत्म हो गया है। आइए जानते हैं कैसे हैं ये स्कूटर्स और कैसे हैं इनके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया ये खास स्कूटर, कीमत सिर्फ 2600 रुपये

पावर और स्पेसिफिकेशन
अगर इस स्कूटर के पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो अथर 450 (Ather 450) में ऐसी पावरफुल बैटरी लगाई है जो कि 1 बार चार्ज होकर 75 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रति घंटा है। सिर्फ 4 सेकंड में ये स्कूटर 0-40 किमी की स्पीड पकड़ लेता है। अथर 340 (Ather 340) में ऐसी पावरफुल बैटरी लगाई है जो कि 1 बार चार्ज होकर 60 किमी की दूरी तय कर सकती है। 20 एनएम का टार्क जनरेट करने वाला ये स्कूटर 70 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से दौड़ सकता है।

कंपनी इन दोनों स्कूटर्स को Ather One पैकेज के साथ लॉन्च किया है। इस पैकेज में अनलिमिटेड चार्जिंग, डेटा सर्विस, स्कूटर में आने वाली खराबी को ठीक करने की व्यवस्था, लेबर चार्ज और शेड्यूल्ड मेंटेनेंस जैसी चीजें शामिल हैं। इसके लिए ग्राहकों को अलग से सिर्फ 700 रुपये प्रति माह देने होंगे।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इन दोनों स्कूटर्स में में टचस्क्रीन डिस्प्ले, आॅन बोर्ड नैविगेशन और कई ड्राइव मोड्स दिए जाएंगे। इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी दी गई है। बैटरी को 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर को बेंगलुरु में बनाया जाएगा और वेबसाइट के द्वारा ही सेल किया जाएगा।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो अथर 450 (Ather 450) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,24,750 रुपये है। कीमत की बात की जाए तो अथर 340 (Ather 340) की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,09,750 रुपये है।

Home / Automobile / भारत में लॉन्च हुए ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार जैसे फीचर्स और लाजवाब माइलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो