ऑटोमोबाइल

Bajaj Auto ने HDFC बैंक से मिलाया हाथ, बाइक खरीदना होगा अब और भी आसान

बजाज ऑटो ने एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है। ( Bajaj HDFC Bank scheme ) ( Bajaj two wheeler finance scheme ) बता दें कि एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर कंपनी एक स्पेशल फाइनेंस ऑप्शन पेश कर रही है।

Jun 04, 2020 / 05:52 pm

Vineet Singh

Bajaj Auto Partners with HDFC Bank to Offer Special Finance Scheme

नई दिल्ली: लॉक डाउन की वजह से लगातार हो रहे है नुकसान को कम करने और ग्राहकों को आसान तरीके से बाइक उपलब्ध करवाने के लिए अब बजाज ऑटो ने एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है। ( Bajaj HDFC Bank scheme ) ( Bajaj two wheeler finance scheme ) बता दें कि एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर कंपनी एक स्पेशल फाइनेंस ऑप्शन पेश कर रही है।
इस ऑप्शन में बजाज की बाइक्स खरीदने वाले ग्राहक अब एचडीएफसी बैंक ( HDFC bike finance ) ( HDFC two wheeler loan ) से एंड टू एंड डिजिटल प्रोसेस और सेवाओं के माध्यम से लोन प्राप्त कर। दरअसल कंपनी का मकसद कॉन्टैक्टलेस प्रोसेस को जारी रखना है जिससे कोरोनावायरस को रोका। बहुत सारे लोग बैंक जाने में असमर्थ हैं ऐसे में इन लोगों के लिए कंपनी ने डिजिटल माध्यम से लोन प्रक्रिया शुरू की है।
इस प्रक्रिया की मदद से न सिर्फ ग्राहकों को लोन मिलेगा बल्कि उन्हें इसके लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि लॉक डाउन की वजह से कंपनी की बहुत सारी डीलरशिप्स अभी भी बंद है। 2 महीने से ज्यादा समय से लगे लॉक डाउन की वजह से बाइक्स की बिक्री प्रभावित हुई है। दर्शन लोग डीलरशिप्स पर नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से बाइक्स दिखना बंद हो गई हैं ऐसे में अब कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह डिजिटल लोन ऑप्शन शुरू किया है।
हालांकि अब डीलरशिप्स खुल रहे हैं और वहां पर काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों को सेफ्टी गाइडलाइंस फॉलो करने के लिए कहा गया है जिनमें सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के साथ ही मास्क पहनना जैसे नियमों को अनिवार्य किया गया है इसके साथ ही कर्मचारियों को ग्लव्स पहनने की भी सलाह दी गई है।
इस मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसिडेंट सारंग कनाडा की तरफ से कहा गया है कि अपने अपने ग्राहकों के लिए फाइनेंस सॉल्यूशंस पेश करने के लिए एचडीएफसी के साथ हाथ मिलाया है जिसका फायदा हमारे ग्राहकों को मिलेगा।
आपको बता दें कि बजाज की पल्सर रेंज की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है और देश भर में इनकी काफी डिमांड है। यह एक मैटर इन स्पोर्ट्स बाइक है जो काफी पावरफुल होने के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स से भी लैस है और अब तो इनमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम को भी शामिल किया गया है जिससे यह तेज रफ्तार में होने के बावजूद बिल्कुल स्टेबल होकर चलती है।

Home / Automobile / Bajaj Auto ने HDFC बैंक से मिलाया हाथ, बाइक खरीदना होगा अब और भी आसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.