scriptबजाज की ऐतिहासिक बाइक बजाज वी12 डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च | Bajaj V12 With Disc Brake Launched; Priced At rs 60,000 | Patrika News

बजाज की ऐतिहासिक बाइक बजाज वी12 डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च

locationहोशंगाबादPublished: May 11, 2017 11:41:00 am

Submitted by:

santosh

बजाज ने अपनी ऐतिहासिक बाइक बजाज वी12 को अब डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। नई बाइक की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली 60 हजार रुपए रखी गई है।

बजाज ने अपनी ऐतिहासिक बाइक बजाज वी12 को अब डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया है। नई बाइक की कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली 60 हजार रुपए रखी गई है। डिस्क ब्रेक वाली वी12 की कीमत स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक के वर्जन से 3 हजार रुपए ज्यादा है। देशभर में बजाज डीलर्स ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
कारों के दाम में बड़ी गिरावट, 20 लाख से 1 करोड़ तक सस्ती हुईं कई सुपर कारें

बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में पहले की ही तरह 124.45 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड डीटीएस-आई इंजन लगा है। यह इंजन 10.5 बीएचपी का पावर और 10.9 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। 
वी12 का फ्यूल टैंक 13 लीटर का और वजह 133 किलोग्राम है। बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉडी ग्राफिक्स, क्रोम-टिप्ड मैट ब्लैक एग्जहॉस्ट पाइप, साड़ी गार्ड और ग्रैब रेल लगाया गया है।

सेफ्टी के अलावा हर कार में होने चाहिए ये पांच फीचर्स
बजाज वी12 की का मुकाबला होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर और टीवीएस फिनिक्स से होगी। वी12 को आईएनएस विक्रांत के मेटल से बनाया गया है। वी15 भी इसी मेटल से बनी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो