scriptBS6 Benelli Imperiale 400 भारत में लॉन्च, महज 6 हजार में हो जाएगी बुक | BS6 Benelli Imperiale 400 Lanched in India | Patrika News

BS6 Benelli Imperiale 400 भारत में लॉन्च, महज 6 हजार में हो जाएगी बुक

locationनई दिल्लीPublished: Jul 13, 2020 08:08:33 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Benelli Imperiale 400 BS6 को भारत में 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि बेनेली इंपीरियल बीएस 6 की डिलीवरी अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. BS4 मॉडल की तरह ही यह भी सिल्वर, रेड और ब्लैक तीन कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

BS6 Benelli Imperiale 400 Lanched in India

BS6 Benelli Imperiale 400 Lanched in India

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में Benelli ने अपनी क्लासिक रेट्रो लुक वाली बाइक Benelli imperiale 400 का BS6 अवतार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का लुक बेहद ही शानदार है और मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये रखी है। इसी के साथ कंपनी ने इसकी टक्कर की बाइक Royal enfield classic 350 की कीमत में 20000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है. आज हम आपको नई Benelli Imperiale 400 और Bullet 350 BS6 के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
Benelli Imperiale 400 BS6 को भारत में 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि बेनेली इंपीरियल बीएस 6 की डिलीवरी अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. BS4 मॉडल की तरह ही यह भी सिल्वर, रेड और ब्लैक तीन कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. बेनेली इम्पीरियल 400 बीएस 6 की बुकिंग के लिए सिर्फ 6,000 रुपये टोकन अमाउंट देना होगा।
ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों मोड से कर सकते हैं बुकिंग- कस्टमर मोटरसाइकिल को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी बेनेली डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. Benelli Imperiale 400 में 374cc का सिगंल सिलेंडर इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 21 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 29 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
मिलेंगे ये लाभ- कंपनी अपने कस्टमर को मल्टीपल सर्विस प्रोवाइड करा रही है. इसके अंतर्गत इम्पीरियल रेडर्स नाम की एक्सक्लूसिव राइडिंग कम्यूनिटी की सुविधा होगी। इसके अलावा कंपनी बाइक के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किमी वारंटी भी दे रही है. पहले दो साल में 5 कॉम्प्लीमेंट्री मेंटेनेंस सर्विस फ्री मिलेगी. साथ ही 24 ×7 रोड साइड असिस्टेंस और पिक एंड ड्रॉप सर्विस भी मिलेगी।
Royal enfield classic 350- Royal Enfield Bullet 350 BS6 में 346cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन है जो कि 5250 Rpm पर 18.93 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इस इंजन को फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो