बता दें कि, COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से दो साल से बीमा प्रीमियम को संशोधित नहीं किया गया है। पिछला संशोधन 2019-20 में किया गया था, और मंत्रालय अब बीमा प्रीमियम में संसोधन कर इसे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि, भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा हर साल थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम दरों को संशोधित किया जाता है।
यह भी पढें: सबके होश उड़ाने नए अवतार में आ गई नई Maruti Baleno, कीमत है बस इतनी
जैसा कि विदित है कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कानूनी रूप से अनिवार्य है और ये हर वाहन के लिए जरूरी है। ऐसे में ये वृद्धी की जाती है तो ये वाहन मालिकों के जेब पर बोझ बढ़ाएगा। दरअसल, थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस सड़क दुर्घटना की स्थिति में दूसरों को हुए नुकसान को कवर करता है, और स्वयं के नुकसान के लिए कवर के साथ अनिवार्य है। हालांकि, अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आप अपनी वाहन बीमा पॉलिसी को 1 अप्रैल, 2022 से पहले रिन्यू करा सकते हैं। 2022-23 तक प्रस्तावित थर्ड-पार्टी बीमा प्रीमियम दरें कुछ इस प्रकार होंगी।
प्रस्तावित थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम दरें:
कार और बाइक्स के इंश्योरेंस प्रीमियम दरों में बदलाव की बात करें तो 1000cc की क्षमता वाले कारों की प्रीमियम दर में तकरीबन 1% का बदलाव देखने को मिलेगा, जो कि पहले 2,072 रुपये हुआ करता था अब वो 2,094 रुपये हो जाएगा। वहीं 1000 से 1500cc के बीच की इंजन क्षमता वाली कारों के इंश्योरेंस प्रीमियम दर 3,221 रुपये से बढ़कर 3,416 रुपये हो जाएगी। 1500cc से ज्यादा की कारों के लिए 7,897 रुपये प्रीमियम देना होगा, इसमें महज 7 रुपये का बदलाव देखने को मिला है।
यह भी पढें: 999 रुपये में बुक करें ये पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, 150Km की ड्राइविंग रेंज
वहीं दोपहिया वाहनों की बात करें 75cc से कम की बाइक्स के लिए प्रीमियम 482 रुपये से बढ़कर 538 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा 75 से 150cc के बीच के दोपहिया वाहनों के लिए प्रीमियम घट गया है। 150 से लेकर 350cc के बीच की बाइक्स के लिए प्रीमियम 1,193 रुपये से बढ़कर 1,366 रुपये हो जाएगा। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 350cc से उपर के दोपहिया वाहनों में देखने को मिलेगा, इसका प्रीमियम 2,323 रुपये के बजाय 2,804 रुपये हो जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि 75-150cc की इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के प्रीमियम में 5% की कमी आई है 1,500cc क्षमता से ऊपर की निजी कारों के प्रीमियम में भी ₹7 की मामूली वृद्धि देखी गई है। 1 अप्रैल 2022 से संभावित तौर पर इंश्योरेंस की प्रीमियम दरें बढ़ जाएंगी।