scriptEKA unveils its first electric bus- EKA E9 all you need to know | मिलिए EKA की पहली इलेक्ट्रिक बस से, इसमें मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर्स | Patrika News

मिलिए EKA की पहली इलेक्ट्रिक बस से, इसमें मिलेंगे लग्जरी कारों वाले फीचर्स

Published: Apr 02, 2022 05:32:49 pm

Submitted by:

Bani Kalra

यह इलेक्ट्रिक बस बिल्कुल नए मोनोकोक स्टेनलेस स्टील चेसिस के साथ भारत में निर्मित है, इस बस की लाइफ ज्यादा होगी और इसमें जंग लगने, और वाइब्रेशन की शिकायत नहीं आएगी ।

eka__2.jpg

कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी EKA ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक बस EKA E9  को लॉन्च किया है। यह एक 9-मीटर लम्बाई वाली बस है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है। EKA E9 की बैटरी से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक बस है। इस बस का डिजाइन बेहद सुगठित है, साथ ही मोनोकॉक स्टेनलेस-स्टील चेसिस का इसमें इस्तेमाल किया गया है।  इसकी पावर और रेंज काफी बेहतर बताई जा रही है।  धीरे-धीरे ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिसे देखते हुए EKA ने विशेष रूप से इस बस को डिज़ाइन किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.