Published: Apr 02, 2022 05:32:49 pm
Bani Kalra
यह इलेक्ट्रिक बस बिल्कुल नए मोनोकोक स्टेनलेस स्टील चेसिस के साथ भारत में निर्मित है, इस बस की लाइफ ज्यादा होगी और इसमें जंग लगने, और वाइब्रेशन की शिकायत नहीं आएगी ।
कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी EKA ने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक बस EKA E9 को लॉन्च किया है। यह एक 9-मीटर लम्बाई वाली बस है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आती है। EKA E9 की बैटरी से चलने वाली पहली इलेक्ट्रिक बस है। इस बस का डिजाइन बेहद सुगठित है, साथ ही मोनोकॉक स्टेनलेस-स्टील चेसिस का इसमें इस्तेमाल किया गया है। इसकी पावर और रेंज काफी बेहतर बताई जा रही है। धीरे-धीरे ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है, जिसे देखते हुए EKA ने विशेष रूप से इस बस को डिज़ाइन किया है।