नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2023 05:36:04 pm
Shivam Shukla
Force Gurkha: अगले महीने यानी अगस्त में फोर्स मोटर्स अपनी नई फोर्स गोरखा को लॉन्च करने वाली है। नई गोरखा में कई सारी नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे एस प्रीमियम एसयूवी का लुक देता है। आइए इसकी कीमत, इंटीरियर और इंजन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Force Gurkha: फोर्स मोटर्स अपनी ऑफ -रोडर गुरखा का लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी इसे अगले महीने यानी अगस्त के आखिरी दिनों में लॉन्च कर सकती है । कंपनी ने इसमें लुक,फीचर्स समेत कई सारे बदलाव किए हैं।