scriptमर्सिडीज की ‘Made in India & Made for India’ नई ई-क्लास हुई लॉन्च, जानिए कीमत- फीचर्स | German automaker Mercedes-Benz launched Made-in-India E-Class car | Patrika News

मर्सिडीज की ‘Made in India & Made for India’ नई ई-क्लास हुई लॉन्च, जानिए कीमत- फीचर्स

Published: Feb 28, 2017 06:51:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

भारत एकमात्र देश है जहां ‘लॉन्ग व्हील बेस’ नई ई-क्लास के आरएचडी संस्करण को लॉन्च किया जा रहा है। नई ई-क्लास के विकास में 48 महीने लगे है।



लक्जरी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में स्वदेश निर्मित लग्जरी बिजनेस सेडान सेगमेंट को पुन: परिभाषित करते हुए बड़ी व्हील बेस वाली पहली नयी ई-क्लास कार पेश की। इस कार की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 69.47 लाख रुपये तक है। 



कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैण्ड फोल्गर ने यहां इस कार को पेश करते हुए कहा कि भारत में और भारत के लिए निर्मित नई लॉन्ग व्हील बेस (एलडब्लूबी) राइट हैंड ड्राइव ई-क्लास मर्सिडीज-बेंज की ओर से यह पहला विशिष्ट उत्पाद है जिसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। 


उन्होंने कहा कि ई क्लास 200 और ई क्लास 350 को बड़े व्हील बेस में पेश किया गया है। ई-क्लास सेडान भारत की सर्वाधिक बिकने वाली लग्जरी एक्जीक्यूटिव सेडान है। इसमें अभी तक भारत में बिकी मर्सिडीज बेंज की कुल कारों का लगभग 34 प्रतिशत से अधिक योगदान शामिल है। 


उन्होंने कहा कि नई ई-क्लास का बड़ा व्हीलबेस संस्करण स्थानीय स्तर पर बनाई गई पहली न्यू जेनेरेशन कार होगी। भारत एकमात्र देश है जहां ‘लॉन्ग व्हील बेस’ नई ई-क्लास के आरएचडी संस्करण को लॉन्च किया जा रहा है। नई ई-क्लास के विकास में 48 महीने लगे है। 



उन्होंने कहा कि ई 350 डी में 2987 सीसी वी6 डीजल इंजन है जो मात्र 6.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकडऩे में सक्षम है। ई-क्लास में पहली बार एयर बॉडी कंट्रोल, शॉफर पैकेज, 37 डिग्री रिक्लाइनर रियर सीट, 9जी-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, पार्किंग पायलट और नेक्स्ट जेनेरेशन की 12.3 इंच की स्क्रीन स्टैंडर्ड तौर पर दी गई है। 
मर्सिडीज बेंज ई 200 की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 56.15 लाख रूपये और ई 350 डी की कीमत 69.47 लाख रूपये है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो