script

अब आपके बजट में होगी Harley Davidson की कीमत, कंपनी देगी सेकंड हैंड बाइक

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2018 10:30:03 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

हार्ले डेविडनसन (Harley Davidson) भारत में बढ़ते ऑटोमोबाइल बाजार को देखते हुए ज्यादा बाइक बेचने के लिए सेकंड हैंड बाइक बेचने का प्लान बना रही है।

Harley Davidson

अमेरिका की बेहतरीन मोटरसाइिकल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) अब भारत में सेकंड हैंड (Used Bike) बेचना शुरू करने वाली है। हाल ही में हार्ले डेविडसन ने चेन्नई में अपना नया स्टोर खोला है, जिसको मिलाकर भारत में इसके कुल 27 स्टोर हो गए हैं। कंपनी अपने नए स्टोर पर बाइक के 16 अलग-अलग मॉडल्स बेचेगी।

हार्ले डेविडन ने बताया कि बाइक बाजार के मामले में भारत चीन से भी बड़ा बाजार है और ये तेजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। भारत में 250 सीसी से बड़े इंजन की बाइक्स को ज्यादा पसंद किया जाता है जबकि चीन में ये सेगमेंट भारत से कम बिक रहा है। ऑटोमोबाइल के मामले में भारत के युवा ज्यादातर खरीदारी करते हैं और उनमें अन्य बाजारों के ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा समझ है और वो अलग डिजाइन की बाइक्स खरीदना पसंद करते हैं। 250 से 500 सीसी की बाइक्स को काफी पसंद किया जाता है और यहां तक कि 600 सीसी से ज्यादा की बाइक के ग्राहकों में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है।

हार्ले डेविडसन 600 सीसी से ज्यादा बड़े इंजन वाली बाइक्स के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे है और मशहूर भी है। हार्ले डेविडनस इंडिया के प्रबंध निदेशक पीटर मैकेंजी ने बताया कि कंपनी अब पुरानी बाइक बेचने का व्यापार भी शुरू करना चाहती है, जिसके लिए कंपनी अपनी डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ा रही है। सेकंड हैंड बाइक लोगों को काफी पसंद आती हैं और जो ग्राहक ज्यादा कीमत होने की वजह से नई बाइक नहीं खरीद पाते हैं उनके लिए सेंकड हेंड बाइक ही विकल्प होता है।

इस तरह के हार्ले डेविडसन ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों से जुड़ पाएगी और जो लोग सेकंड हेंड बाइक खरीदते हैं उन्हें एक अधिकृत डीलरशिप से सेकंड हैंड बाइक भी मिल जाएगी। इसी के साथ हार्ले डेविडनस साल के आखिर तक भारत 30 स्टोर शुरू करना चाहती है।

वर्तमान में भारत में हार्ले डेविडसन की ये बाइक्स बिकती हैं।

हार्ली डेविडसन स्ट्रीट ग्लाइड
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 29.7 लाख रुपये है।

हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट 750
एक्स शोरूम कीमत 5,25,000 रुपये है।

हार्ले-डेविडसन रोडस्टर
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 10,99,000 है।

हार्ले-डेविडसन आयरन 883
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 9,23,000 है।

हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 6,45,000 है।

हार्ले-डेविडसन फैट बॉय
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 18,11,000 है।

हार्ले-डेविडसन सीवीओ लिमिटेड
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 49,99,000 है।

हार्ले-डेविडसन फैट बॉब
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 14,59,000 है।

हार्ले-डेविडसन रोड ग्लाइड स्पेशल
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 32,99,000 है।

हार्ले-डेविडसन फोर्टी-एट
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 10,50,000 है।

हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट बॉब
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 12,59,000 है।

हार्ले-डेविडसन
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 13,59,000 है।

ट्रेंडिंग वीडियो