नई दिल्लीPublished: Sep 22, 2022 06:52:08 pm
Ashwin Tiwary
Hero MotoCorp ने अपने व्हीकल रेंज की कीमत को अपडेट किया है और इस बार कंपनी ने अपने मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर तक सभी मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है।
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में देश भर में वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की खरीद पर तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। वहीं देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों के रेंज की कीमत को अपडेट करते हुए इजाफा करने की घोषणा की है। हीरो मोटोकॉर्प ने आज घोषणा की है कि वो अपने मोटरसाइकिल और स्कूटरों के संपूर्ण रेंज की कीमत में इजाफा करने जा रही है। वाहनों पर ये नई कीमतें तत्काल प्रभाव से यानी कि आज 22 सितंबर 2022 से ही लागू होंगे। वाहनों की कीमत में जो इजाफा किया गया है वो अलग-अलग मॉडल पर निर्भर करता है।