scriptहोंडा ने लाॅन्च किए अपनी इस बाइक के दो नए वेरिएंट | Hero MotoCorp reveals its plans to counter Honda 2Wheelers | Patrika News

होंडा ने लाॅन्च किए अपनी इस बाइक के दो नए वेरिएंट

Published: Aug 17, 2016 03:55:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

जापानी ऑटो मोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स ने भारत में ड्रीम युग 2016 एडिशन के नए कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं। अब यह डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी। इनमें ऐथलिटिक ब्लू के साथ ब्लैक मेटैलिक कलर शामिल हैं। कलर और डिजाइन के अलावा इसमें कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पुराना […]

Honda

Honda

जापानी ऑटो मोबाइल कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स ने भारत में ड्रीम युग 2016 एडिशन के नए कलर वैरिएंट लॉन्च किए हैं। अब यह डुअल टोन कलर में उपलब्ध होगी। इनमें ऐथलिटिक ब्लू के साथ ब्लैक मेटैलिक कलर शामिल हैं। कलर और डिजाइन के अलावा इसमें कोई दूसरे बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें पुराना 110cc एयरकूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन मौजूद है जो 8.25bhp देता है। 
इसमें फोर स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है और फ्यूल इफिशिएंसी के लिए HET यानि होंडा इको टेक्नॉलोजी फीचर है। इन सब के अलावा इसमें विस्कस एयर फिल्टर, मेनटेनेंस फ्री बैट्री, ट्यूबलेस टायर्स और लोवर मेंटेनेंस जैसी सहूलियत भी है। 
यही वजह है कि 110cc यह बाइक काफी पॉपुलर है और इसकी बिक्री भी काफी है। नए कलर के साथ अब ड्रीम युग 110cc टोटल 6 कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसमें ऐथलेटिक ब्लू मेटैलिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, ब्लैक, रेडिएंट ब्लैक रेड मेटैलिक, हेवी ग्रे मेटैलिक और स्पोर्ट्स रेड शामिल हैं। 
फेस्टिव सीजन आने वाले हैं और कंपनी ने इससे पहले नए कलर वैरिएंट लॉन्च करके कस्टमर्स को लुभाना चाहती है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला हीरो की 110cc की बाइकों से होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो