TVS Sport:
कम बजट में आप एक ऐसी बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं जिसका लुक स्पोर्टी हो और चलाने में भी मज़ा आये तो आप TVS Sport को चुन सकते। यह अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक है। इस बाइक में Sport 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन ET-Fi टेक्नोलॉजी से लैस है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस बाइक ने 110.12 kmpl का ऑन-रोड माइलेज हासिल कर रिकॉर्ड स्थापित किया है,और इसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो गया है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड-क्लीयरेंस 175 mm है। TVS Sport की कीमत 60,130 रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।
Hero HF 100:
सबसे सस्ती बाइक के रूप में इसे जाना जाता है। सिंपल डिजाइन और आरामदायक सीट की वजह से यह बी बाइक काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। इस बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है, इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस बाइक का डिजाइन बेहद सिंपल है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है। Hero HF 100 की कीमत 51,450 रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।
Hero HF Deluxe:
एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में Hero HF Deluxe काफी पसंद की जाती है। नई HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है । सिटी और हाइवे पर यह बाइक बेहतर प्रदर्शन करती है। इसकी राइड काफी आसान है और हैंडलिंग आपको पसंद आएगी। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 56,070 रुपये से शुरू होती है।