Hero MotoCorp के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए कब खरीद सकेंगे इसे
नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2021 05:09:23 pm
Hero MotoCorp's First Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि यह कब तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।


Hero MotoCorp's Electric Scooter
नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सफलता को देखते हुए देश की बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने भी इस सेगमेंट में कदम रखने का फैसला कर लिया है। इस बारे में हीरो मोटोकॉर्प ने खुलासा करते हुए जानकारी दी कि मार्च 2022 में कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष डॉ पवन मुंजाल ने अगस्त 2021 की शुरुआत में कंपनी के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक झलक दी थी। हीरो मोटोकॉर्प का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X, Ola S1 और S1 Pro, Bajaj Chetak और TVS iQube जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।