scriptHonda ने दिखाया नए Activa 7G का फ्रंट लुक, बन सकता है अब तक का बेस्ट स्कूटर! | Honda Activa 7G front look image leaked launch soon in india | Patrika News

Honda ने दिखाया नए Activa 7G का फ्रंट लुक, बन सकता है अब तक का बेस्ट स्कूटर!

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2022 04:56:18 pm

Submitted by:

Bani Kalra

होंडा अब अपने नए स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा 7G (Activa 7G) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अब इसका दूसरा टीजर जारी कर दिया है

honda_activa_7g.jpg

Honda Activa 7G

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अब अपने नए स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा 7G (Activa 7G) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया था उसके बाद फिर एक और टीजर जारी करते हुए इसके फ्रंट लुक की झलक दिखाई है। नए एक्टिवा 7G दिखने में मौजूदा एक्टिवा 6G के समान ही नज़र आता है। इसके फ्रंट में डार्क ग्रीन, गोल्डन और ब्राउन कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके अलावा होंडा का logo भी गोल्डन कलर में साफ़ नज़र आता है।

 

इस तस्वीर को देखकर साफ़ अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक स्पेशल एडिशन हो सकता है जोकि कुछ मजेदार फीचर्स के साथ आएगा।ऐसे उम्मीद की जा रही है कि नए मॉडल में नये डिजाइन वाले अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं। इसके अलाबा इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है जबकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टॉप-मॉडल में भी मिल सकती है।

 

इंजन की बात करें तो नए स्कूटर में हम इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें मौजूदा और भरोसमंद 109.51 cc का सिंगल-सिलेंडर,फ्यूल-इंजेक्टेड,एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह इंजन 7.68bhp की पावर और 8.79Nm का पीक टॉर्क देगा, इसके अलावा इसमें CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसके अलावा ‘साइलेंट स्टार्ट’ सिस्टम, पास लाइट स्विच, 12 इंच का फ्रंट व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट शामिल किया जा सकता है।

 

महंगा होगा नया Activa 7G

मौजूदा Honda Activa 6G स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 72,400 रुपये और 74,400 रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)। आगामी Activa7G ट्रिम निश्चित रूप से महंगा हो सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्कूटर की क्या कीमत तय करती है। नए होंडा एक्टिवा का सीधा मुकाबला TVS Jupiter से होगा जोकि देश का दूसरा सबसे ज्याद बिकने वाला स्कूटर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो