scriptHonda उतारेगी सबसे बड़ी कार, देखते रह जाआेगे ये फीचर! | Honda BR-V the seven crossover utility vehicle for easterm market | Patrika News

Honda उतारेगी सबसे बड़ी कार, देखते रह जाआेगे ये फीचर!

Published: Jul 02, 2015 10:25:00 am

Submitted by:

इस कार के बारे में यह बात पता चलने पर आप चौंके बिना नहीं रह सकेंगे।


जापानी आॅटोमोबाइल कंपनी होंडा ने अपनी आने वाली नर्इ कार के स्कैच जारी कर धमाका कर दिया है।

होंडा की बीआर-वी एक सात सीटर कार है जिसे खास तौर से एशिया बाजार के लिए बनाया गया है। इसे भारत, इंडोेनेशिया आैर थाइलैंड जैसे देशों में रिलीज किया जा सकता है।

बीआर-वी यानि कि ‘बोल्ड रनअबाउट व्हीकल’

डिजाइन
होंडा बीआर-वी भारतीय बाजार में उपलब्ध पांच दरवाजों वाली होंडा ब्राआे के प्लेटफाॅर्म पर बनार्इ गर्इ है।

इस कार की तीन पंक्तियों में सात सीटें लगार्इ गर्इ हैं। इस तरह यह होंडा की अब तक की सबसे बड़ी कार साबित होगी। इससे पहले पांच सीटों वाली होंडा सीआर-वी सबसे बड़ी कार मानी जाती थी।

इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी शानदार होगा आैर अपनी खास डिजाइन की वजह से यह थोड़ा लंबी प्रतीत होगी। कार के एक्सटीरियर पर काफी काम किया गया है जो इसे स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।

इंजन
हालांकि यह एक बड़ी कार है लेकिन इसके बावजूद इसमें 1.5 लीटर का पैट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 120 bhp की पाॅवर जैनरेट करता है।

लाॅन्च
होंडा बीआर-वी कार को पहली बार अगस्त में होने वाले इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में प्रदर्शित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो