scriptHyundai Creta का नया अवतार दमदार फीचर्स से होगा लैस, लॉन्च से पहले सामने आईं तस्वीरें | Hyundai Creta facelift images leaked ahead of Launch in GIIAS | Patrika News

Hyundai Creta का नया अवतार दमदार फीचर्स से होगा लैस, लॉन्च से पहले सामने आईं तस्वीरें

locationनई दिल्लीPublished: Nov 09, 2021 04:14:19 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

नई Hyunda Creta में सबसे बड़ा बदलाव एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के तौर पर देखने को मिलेगा। जिसमें टॉप मॉडल्स में लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे बेहतरीन सेफ़्टी फीचर्स मिलेंगे।

hyundai_creta_facelift-amp.jpg

Hyundai Creta

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी मशहूर एसयूवी Creta के नए फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी इस एसयूवी को आगामी 11 नवंबर को गायकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो (GIIAS) में प्रदर्शित करने वाली है। लेकिन इससे पहले ही नई Creta की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। नए मॉडल में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे इंडियन मार्केट में मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।

अपडेटेड क्रेटा में अब हुंडई की नई पैरामीट्रिक ग्रिल डिज़ाइन दी गई है जो कार की पूरी चौड़ाई तक फैली हुई है और बड़े करीने से LED डे-टाइम रनिंग लैंप (जो बंद होने पर ग्रिल का हिस्सा प्रतीत होता है) को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, हेडलाइट्स अधिक आयताकार बनाते हुए इसे थोड़ा नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। इसके पिछले हिस्से में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है, इसमें शार्प लुकिंग टेल-लाइट्स के साथ बेहतर लीड दिया गया है।

hyundai_creta_new-amp.jpg
IMAGE CREDIT: indra_fathan/Instagram

पिछली मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, कंपनी इसके इंटीरियर में भी कुछ ख़ास बदलाव कर रही है। इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जैसे कि Alcazar से लिया गया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Bose के 8 प्रीमियम स्पीकर, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमें सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ), पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूल्ड ग्लॅव बॉक्स, एम्बीएंट लाइटिंग और एयर प्यूरिफायर जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

हालांकि नई Hyunda Creta में सबसे बड़ा बदलाव एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) के तौर पर देखने को मिलेगा। जिसमें टॉप मॉडल्स में लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे बेहतरीन सेफ़्टी फीचर्स मिलेंगे। ये फीचर्स संभवतः भारतीय मॉडल के साथ-साथ अन्य मध्यम आकार की SUVs जैसे MG Astor इत्यादि में पहले से ही दी जा रही हैं। इसके अलावा नई क्रेटा में अपडेटेड ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलेगी, जो कि कार को एकस्ट्रा सेफ्टी फीचर्स मुहैया कराएगी।

कैसा होगा इंजन:

हालांकि नई क्रेटा के इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। जो कि 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन के बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल सकी है। फिलहाल इसे इंडोनेशियाई बाजार में पेश किया जाएगा, जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में भी उतारा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो